Sunday, November 21, 2010


स्कूल में छात्र की मौत
पटना:गाँधी मैदान स्थित क्राइस्ट चर्च स्कूल में शुक्रवार की सुबह 10 वीं कक्षा के छात्र मोहित(16) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मोहित की मौत की खबर जब उसकी माँ संध्या को मिली तो वह मूर्छित हो गई संध्या का कहना था कि सुबह 8 बजे हीं उन्होने अपने बेटे को हसते हुए घर से विदा किया था
मोहित के दोस्तों ने बताया कि सुबह प्रार्थना सभा में भाग लेने के बाद मोहित बाथरूम गया था, वहाँ से क्लास जाते वक़्त वह मूर्छित होकर गिर गया जबकि एक अन्य छात्र राहुल राज व छात्रा मेघा सुल्तानिया भी बीमार पड़ गये जब जानकारी स्कूल के प्राचार्य को मिली तो उन्होने तुरंत तारा हॉस्पिटल भेजा जहा बाद मे मोहित कि मौत हो गई
मोहित की मौत के लिए उनके पिता मदन मोहन गुप्ता ने स्कूल प्रसाशन और अस्पताल पर लापरवाही बरतने व मामले को छिपाने का आरोप लगाया है उनका कहना था कि स्कूल के पानी मे कोई ज़हरीला पदार्थ मिला होगा जिसके पीने से उनके बेटे की मौत गई
उनका बड़ा बेटा निखिल संत जेवियर स्कूल मे 12 वीं कक्षा मे पढ़ता है.
अगर ऐसे मामलों पर गौर करे तो ये कोई पहली घटना नही है जब किसी स्कूल प्रसाशन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है इस से पहले भी पिछले साल क्राइस्ट चर्च स्कूल के ही एक छात्र श्रेय संजय का गाँधी मैदान के निकट से अपहरण हो गया था और एक घटना करीब डेढ साल पहले डीएवी, बीएस्‌इबी कॉलोनी के छात्र के साथ भी हुई थी जब सातवीं कक्षा का छात्र आयुष की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो ग्यी थी तब स्कूल पर छात्र को बेहरमी से पिटाई करने का आरोप लगा था
अब ज़रूरत है की स्कूल ऐसी मामलों पर सजग और सहज रुख़ अपनाए और ऐसी घटनाओं पर कोई लापरवाही ना बरते क्योकि स्कूल मे छात्रों के भविष्य का निर्माण होता है भविष्य का विनाश नही.

No comments:

Post a Comment