वाह रे बेरोजगारी…
http://www.marketmixup.com/wp-content/uploads/2009/11/unemployment.jpg
नदी में डुबते हुए आदमी ने पुल पर चलते हुए आदमी कोआवाज़ लगायी "बचाओ… बचाओ…"पुल पर चलते हुए आदमी ने रस्सी फेकी और कहा "आओ…"नदी में डुबता आदमी रस्सी नही पकड पा रहा थारह रह कर चिल्ला रहा था"मै मरना नही चाहता… ज़िन्दगी बडी महंगी है…कल ही तो मेरी एक MNC मे नौकरी लगी है…"इतना सुनते ही बचाने वाले आदमी ने रस्सी खींच लीऔर भागते हुए MNC कम्पनी पहुचाउसने वहां की HR Manager को कहा" अभी अभी आपकी कम्पनी का एक आदमी डुबकर मर गया हैऔर एक जगह खाली कर गया है… मै बेरोज़गार हु, मुझे ले लो"HR Manager बोली"दोस्त्… तुमने कुछ देर कर दी…हमने पहले ही उस आदमी को नौकरी दे दी हैजो उसे धक्का दे कर तुमसे पहले यहां आया
नीतीश कुमार, इन्द्रपुरी पटनाMob.-9534711912, 9308278467
No comments:
Post a Comment